महवा राज इंटरनेशनल स्कूल मे फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र: चेहरे पर खुशी आंखों में दिखा विदाई का दर्द
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के जयपुर रोड पर राज इंटरनेशनल स्कूल में ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने बारहवीं क्लास के छात्रों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। इस दौरान कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में बारहवीं के छात्रों के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द वो छुपा नहीं सके।
राज स्कूल में शनिवार को छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान स्कूल की टीचर के साथ प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे। दरअसल इस साल बारहवीं का बोर्ड परीक्षा देने के बाद करीब 82 से ज्यादा छात्र इस स्कूल को अलविदा कह देंगे। फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।
बारहवीं के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। रैम्प पर कैटवॉक देख सबने खूब हूटिंग की। पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल डायरेक्टर श्रीमती मिश्री देवी ने कहा कि स्कूल की बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान कायम की है और नये कीर्तिमान स्थापित किये है। मुझे पूरी उम्मीद है कि बच्चे आगे बढ़कर स्कूल और जिले का नाम गौरांवित करेगी। जिन बच्चों ने फेयरवेल पार्टी को सफल बनाने में मेहनत की उनको बधाई दी ।