लालसोट कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में तेज अंधड़ और बारिश ने जमकर मचाई तबाही
लालसोट (दौसा,राजस्थान) कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि को आए तेज अंधड़ व बारिश ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। जिससे इस दौरान अंधड चलने से कहीं पेड़ टूटकर गिरे, तो कहीं विद्युत पोल टूट गए। वहीं तेज हवा के कारण बिजली के खंभे टूटकर लटक गए। करीब तीन घंटे तक चले तेज अंधड़ व बारिश ने लोगों को भयभीत कर दिया। उधर बारिश होने से जहां सड़कें पानी से तरबतर हो गईं। वहीं लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को रात करीब साढ़े 10 बजे तेज गर्जना के साथ तेज गति से अंधड व बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गए, कहीं टीन शेड उड गए तो कहीं दीवारें ढह गई। ग्राम पंचायत राजोली के तलाई में विराजमान हनुमान मंदिर के उपर लगे टीनशेड तेज हवाओं के साथ उड़कर दूर खेतों में जाकर गिरे, तो ग्राम पंचायत इंदावा में भोपा वाली ढाणी खारली में एक ईंटों का बना मकान तहस नहस हो गया। ग्रामीण मीठालाल मीणा, हरकेश रामवीर नाइक, ताराचंद, रामकेश गुर्जर ने बताया कि राकेश पुत्र दुर्गा लाल कीर निवासी भोपा वाली ढाणी इंदावा के ईंटो का बना हुआ मकान तहस-नहस हो गया जिसमें करीब डेढ़ से 2लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है जिसमें अलमारी कूलर बेड पंखे एवं अनाज सहित अन्य घरेलू सामान में भारी नुकसान हुआ है