जलभराव की समस्या समाधान को लेकर 14 गांव के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन , किसानों ने दिया दस दिन का अल्टिमेटम
कामां/ भरतपुर / हरिओम मीना
कामां उपखंड क्षेत्र के नौनेरा बेल्ट की डूब क्षेत्र में आने वाले 14 गांवो के किसानों ने जलभराव की समस्या समाधान की मांग को लेकर पथवारी मोड पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया धरने को सांसद रंजीता कोली, पूर्व आयोजना एवं सांख्यिकी राज्य मंत्री मदन मोहन सिंघल, डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम, पूर्व विधायक शमशुल हसन, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी ,पूर्व प्रधान रविंद्र जैन व सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने संबोधित किया| किसानो को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि दस दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कामां क्षेत्र के हजारों किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे धरना प्रदर्शन में भारतीय सेना के जवान संदीप फौजी ने अपनी इंसानियत दिखाते हुए देश सेवा करते हुए दुरभाष के माध्यम से धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों के लिए जलपान व ठंडाई की उचित व्यवस्था कराई। मौजूद लोगों ने भाई संदीप फौजी की इस व्यवस्था की जमकर प्रशंशा की| क्षेत्रीय किसान संघर्ष समिति के महासचिव हुकमसिंह छौंकर द्वारा विशाल संचालन किया गया।
धरना प्रदर्शन में मौजूद 14 गांव के किसानों को संबोधित करते हुए सांसद रंजीता कोली ने कहा कि किसानों के हितैषी होने का दंभ भरने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार सोई हुई है किसान परेशान है किसानों के खेतों में वर्ष भर बरसात का जलभराव रहता है फसल की बुवाई नहीं होती जब फसल की बुवाई नहीं होती तो किसान की आजीविका कैसे चलेगी परेशान किसान क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर है लेकिन स्थानीय विधायक और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है सांसद रंजीता कोली ने कहा कि सरकार दस दिन में डूब क्षेत्र के 14 गांवों के किसानों की समस्या का समाधान करें अन्यथा मुद्दा संसद में उठाया जाएगा| डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि स्थानीय विधायक जाहिदा खॉन का ध्यान क्षेत्र के किसानों और जनता की समस्याओं के समाधान की ओर नहीं है उन्होंने वसूली के लिए अपने गुर्गे बैठा रखे हैं जो क्षेत्र की जनता का जमकर शोषण कर रहे हैं विधायक अवैध खनन, रॉयल्टी व अन्य स्थानों से वसूली करवाने में लगी हुई है ऐसा नहीं है कि विधायक जाहिदा खॉन को डूब क्षेत्र के इन 14 गांवो की जवभराव की समस्या की जानकारी नहीं है लेकिन राजनीति के चलते वह समस्या समाधान को लेकर जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रही हैं जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि डूब क्षेत्र के किसानों की समस्या का समाधान ना होने पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी हाईकोर्ट द्वारा आदेशित किए जाने के बाद सरकार द्वारा समस्या समाधान के लिए ₹66 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका है किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ 66 लाख का अता पता नहीं है|