अवैध खनन के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा सीमा सटे पहाड पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाही के दौरान हवाई फायरिंग: खनन माफियाओ सहित टटलूबाजो मे हडकंप
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) राजस्थान हरियाणा सीमा सटे खनन जॉन में बुधवार को हरियाणा की पुन्हाना पुलिस ने छापामार कार्रवाही की है। मौके से दो पोकलीनो को जप्त किया है। जिससे खनन माफियाओ सहित टटलूबाजो मे हडकंप मच गया। जो ठिकाने छोड कर फरार हो गए है मौके पर संचालित पोकलीन को पकडने के लिए हरियाणा पुलिस को हवाई फायारिग करनी पडी है।
ग्रामीणो के अनुसार राजस्थान के नांगल खनन जॉन से राजस्थान,हरियाणा सीमा सटी पहाड स्थित हेै।जो सीमा नीचे से राजस्थान ,उपर चोटी पर हरियाणा सीमा लगी हुई है जो हरियाणा के बडडे राजस्थान के डाठेट, चूहडाका, नांगल गांव की सीमा को जोडती है। जिस पर हरियाणा के बडडे गांव व राजस्थान के कुछ लोग अवेध खनन करने में जुटे हुए थे। जिस पर अचानक हरियाणा पुलिस ने छापामार कार्रवाही की जिसकी भनक राजस्थान पुलिस तक को नही लगी है।
पुलिस की काफिले को देख अवेध खनन माफियाओ मे हडकंप मच गया। वही ठगी व टटलूवाजो मे भगदड मच गई।खनन माफिया पोकलीन मशीनो को लेकर भागने लगे। जिनको रोकने केलिए हरियाणा पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पडी। हालाकि पहाडी पुलिस ने हरियाणा पुलिस की कार्रवाही होना तो बताया है लेकिन किस थाने की पुलिस थी यह पुष्टि नही की है ना ही फायरिंग की पुष्टि कर सकी है। ग्रामीणो व खनन से जुडे लोगो का कहना है पुलिस ने पोकलीन चालक को रोकने के लिए हवा मे फायरिंग कर पोकलीनो को रोका जिनमे से दो मशीनो को जप्त करके ले गई है।
शिवलहरी मीणा (थाना प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि- हरियाणा पुलिस आई है अपनी सीमा कार्रवाही का अंजाम दिया है। अपनी पुलिस मौके पर नही गई है। यह भी नही पता किस थाने की पुलिस है।
सावलेर में संचालित क्रशरो को हटाने की मांग
वही राजस्थान सरकार द्वारा कंनकाचल पर्वत क्षेत्र की लीजो का निरस्तीकरण करने के बाद भी सावलेर में संचालित क्रशरो को हटवाने के लिए सर्व साधु समाज सेवा समिति की ओर से बुधवार को उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सोपा गया है। 84 कोस परिक्रमा मार्ग के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने बताया है की राज्य सरकार ने 18 अगस्त को राजस्थान के खान एंव पेट्रोलियम(गु्रप-2) विभाग ने आदेश जारी कर कंनकाचल पर्वत के अधिन आने वाले पर्वत व भूमि में खान व क्रशरो को हटाने के निर्देश दि ए थे उसके बाद आज तक सावलेर मे क्रश संचालित है उन्हे तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।