पहाडी मे खान व पर्यावारण विभाग का सिलिकोसिस जागरूकता शिविर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) खनिज एंव भू- विज्ञान विभाग भरतपुर के तत्वाधन में मंगलवार को पहाडी के डाक बंगला परिसर में खनिज व पर्यावारण विभाग ने सयुक्त रूप एक दिवसी सिलिकोसिस जागरूकता शिविर को आयोजन किया गया है। शिविर में खनिज विभाग के एमई रामनिवास मंगल ने क्रशर,खान संचालक एंव मजदूरो को सम्बोधित करते हुए कहॉ की नवीन सिलिकोसिस पॉर्टल पर सम्भावित सिलोकोसिस पीडितो के बचाव में खानो व स्टोन क्रशरो व रास्तो पर नियमित पानी का छिडकाव आवश्यक करने के लिए सुनिश्चिता होनी आवश्यक है जिससे हम आप सभी का बचाव है। मंगल ने सिलिकोसिस पीडिता के सरकार की ओर से 3लाख व मृत के परिजनो को आर्थिक सहायता राशि के रूप में दो लाख रूपये अन्तिम संस्कार के लिए दस हजार रूपये मिलने की जानकारी दी है। नऐ वाहनो की समय समय पर रखरखाव होना जरूरी है क्रशर संचालको से निर्धारिम रॉयल्टी जमा कराने रवन्ना से खनन सामग्री निकालने का सुझाव दिया गया है।
वही पर्यावरण विभाग के अधिकारियो ने बीमारी के रोकथाम के लिए पोधारोपण करने पर विशेष जोर दिया देते हुए बचाव बेट ड्रिलिग,डस्ट मास्क, शेफटी शूज का उपयोग जरूरी होना बताया है।समय समय पर श्रमिको का स्वास्थ्य परिक्षण आवश्यक है। शिविर उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव, पयार्वरण के कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र राजावत, सिनियर फोरमेन भीमसिहसहित क्रशर संचालक व खान मालिक मजूदर आदि मोजूद थे।