बयाना में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन को लेकर महापंचायत की तैयारी, 17 को अडडा में होगी महापंचायत,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Oct 16, 2020 - 13:00
 0
बयाना में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन को लेकर महापंचायत की तैयारी, 17 को अडडा में होगी महापंचायत,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

बयाना भरतपुर

बयाना,15 अक्टूबर। गुर्जर आरक्षण को लेकर हमेशा सुर्खीयो में रहे बयाना में अब फिर से गुर्जर आरक्षण आन्दोलन को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से इसे लेकर 17 अक्टूबर शनिवार को बयाना के गांव अडडा में गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडीसिहं बैसला व उनके पुत्र विजयसिहं बैंसला एवं भूराभगत सहित अन्य गुर्जर नेता भी भाग लेगें। यह महांपचायत पूर्व में सवाई माधोपुर जिले के मलारनाडूुंगर में होनी थी। किन्तु किन्हीं कारणो के चलते यह महापंचायत वहां से स्थगित कर बयाना के अडडा में रखी गई है। गांव अडडा गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते सुर्खियो में रहे गांव पीलूपुरा के पास ही है। गुर्जरो की 17 अक्टूबर को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर संघर्ष समिति के नेताओ सहित गुर्जर समाज के अन्य लोग भी यहां सक्रिय हो गऐ है और वह गांव गांव में जनसम्पर्क कर समाज के लोगो को महांपचायत में अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने के लिऐ लामबन्द करने में जुट गऐ है। हालांकि इस समय खरीफ की फसल की कटाई व रबी की फसल की जुताई और थेमन के चलते किसान खेतो में व्यस्त है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष नेता भूराभगत ने बताया कि इस महांपचायत में सरकार व संघर्ष समिति के बीच हुऐ समझौते की पालना, बैकलाॅक की भतीयो को पूरा करने तथा अन्य भर्तियो में भी गुर्जर समाज को पूरा आरक्षण दिये जाने एवं आन्दोलनकारियो को लगे मुकदमो को वापिस लिये जाने सहित अन्य मुददो पर चर्चा होगी। 

पुलिस व प्रशासन अलर्ट -  बयाना के गांव अडडा में 17 अक्टूबर को गुर्जर महापंचायत का आयोजन के ऐलान के बाद जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो सहित गुप्तचर तंत्र भी अलर्ट मोड पर आ गया है। गुंरूवार को भी भरतपुर जिला कलैक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक डा0अमनदीप कपूर सहित पुलिस के भी तमाम अधिकारी गांव अडडा पहुंचे और प्रस्तावित महापंचायत स्थल व वहां के आवागमन के रास्तो और भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुऐ वहां लोगो से भी बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। और गुर्जर समाज के लोग कानून व शान्ति व्यवस्था बनाऐ रखने का भी आव्हान किया। इसके बाद बयाना पहंुचे जिला कलैक्टर ने बयाना के डांक बंगले में एक बन्द कमरे में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो की बैठक ली। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow