कोरोना की चपेट में डाॅक्टर दम्पत्ती की हालत में सुधार, आईसीयू से छुट्टी मिली

Aug 8, 2020 - 03:18
 0
कोरोना की चपेट में डाॅक्टर दम्पत्ती की हालत में सुधार, आईसीयू से छुट्टी मिली

बयाना भरतपुर  

बयाना 07 अगस्त। बयाना मंे कोरोना संकट की घडी में फ्रंट लाइन कोरोना वाॅरियर्स के रूप में काम कर विशेष ख्याती प्राप्त करने वाले यहां के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा व उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद 15 दिन से अधिक समय तक जयपुर में उनका गहन उपचार होने के पश्चात अब उन्हें आईसीयू से छुट्टी देकर होम आइसोलेट किया गया है। डाॅ.भरतमीणा व उनकी पत्नी को एक पखवाडे पूर्व तेज बुखार और सांस में तकलीफ होने पर उनकी हालत बिगड गई थी। उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में आईसोलेट कर विशेष उपचार शुरू किया गया था। वहां भी कई दिन तक तबियत में सुधार नही होने पर आईसीयू वार्ड में भर्ती करना पडा था। डाॅ.मीणा ने फोन पर इस संवाददाता को जानकारी देते बताया कि उनकी तबियत में पहले से सुधार है बुखार नही है। किंतु हार्ट पल्स अभी भी कम है। वह चिकित्सकों की देखरेख में आईसोलेशन में है और जल्दी ही स्वस्थ होकर फिर से अपनी सेवाऐं देंगे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow