बयाना में सफाई व कचरा निस्तारण व्यवस्था चरमराई

Jun 24, 2020 - 00:57
 0
बयाना में सफाई व कचरा निस्तारण व्यवस्था चरमराई

बयाना भरतपुर

बयाना 23 जून। बयाना में सफाई व कचरा निस्तारण व्यवस्था गडगडा जाने से नगरपालिका प्रशासन सहित नागरिक भी परेशान है। मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन की ओर से कस्बे में रिक्शा घुमाकर एक उद्घोषक के माध्यम से बाजार के दुकानदारों व कस्बे के नागरिकों से सडकांे व नालीयों में अनावश्यम कचरा नही फैलाने व नही डालने की अपील करते हुए बताया गया कि वन विभाग की ओर से सोमवार को की गई यह कार्रवाही के बाद कस्बे में सफाई व कचरा निस्तारण व्यवस्था में गतिरोध हो गया है। इधर सोमवार शाम से यहां के वनविभाग कार्यालय के निकट स्थित एक खाली भूखंड पर नगरपालिका के कचरे से भरे करीब एक दर्जन टैम्पो टिपर व ट्रैक्टर ट्राॅली आदि वाहन खडे है जो लोगों के लिए कौतुहल का विषय बने हुए है।

ज्ञात रहे इंदौर महानगर की तर्ज पर कस्बे के पहाडों की तलहटी में नगरपालिका की ओर से करोडों रूपए खर्च कर वहां वृक्षारोपण व सडक निर्माण एवं कचरा निस्तारण व कंपोस्ट संयत्र सहित अन्य पक्के निर्माण कार्य किए जा रहे थे। पालिका प्रशासन की माने तो वहां पर एक सुन्दर पार्क भी विकसित किए जाने की योजना थी। जिस पर वनविभाग की ओर से सोमवार को बुलडोजर चलवाकर तोडफोड की कार्रवाही किए जाने से अब पानी फिर गया है। वहीं कचरे का निस्तारण करने की समस्या खडी हो गई है। इधर वनविभाग के अधिकारीयों ने बताया कि वनविभाग की सरकारी भूमि पर बिना सूचना व बिना स्वीकृति के किए गए अतिक्रमणों को नियमानुसार हटवाने की कार्रवाही की गई है।  

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow