विधुत सतर्कता दल ने 68 जनों के बिजली चोरी पकड 16.28 लाख का जुर्माना किया
रूपवास भरतपुर
रूपवास 23 जून। विधुत निगम के सतर्कता दल की टीमों ने रूपवास कस्बा सहित आसपास के गांवों में विधुत चोरी व छीजत रोकने के लिए छापामार कार्रवाही कर 68 जनों के यहां बिजली चोरी पकडकर उन पर 16.28 लाख रूप्ए जुर्माना किया। यह कार्रवाही डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता आरके मीणा व अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी के निर्देश में की गई। जिसके लिए 8 अलग अलग टीमें निगम के सहायक अभियंता मदनमोहन भंडारी कनिष्ठ अभियंता गौरव पांडे विजीलैंस के सहायक अभियंता ओमनिवास, राजीव गुप्ता, हरिकिशन मीणा, निर्भानसिंह व कनिष्ठ अभिंयता लोकेन्द्रसिंह, कपिल कुमार, हरिओम चंसौरिया, आदि के नेतृत्व में गठित की गई थी। जिनमें विधुत थाना प्रभारी राजसिंह व उनकी टीम भी शामिल रही। रूपवास के सहायक अभियंता मदनमोहन भंडारी के अनुसार मंगलवार को कस्बा रूपवास सहित गांव खानसूरजापुर घाटौली, इब्राहिमपुर, चैकोरा, श्रीनगर, खोहरी, बसई, मालौनी, तिघर्रा, नगला तुलसी, कांदौली, सिरसौंदा, बिनउआ, समाद व खांनवा आदि गांवों में छापामार कार्रवाही की गई।
राजीव झालानी की रिपोर्ट