काकरिया में चौटाला भेरुजी के दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल के साथ हुआ समापन
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
कांकरिया में बड़ी टंकी के पास चौटाला भैरुजी दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल के साथ गुरुवार रात्रि को समापन हुआ। मेले में हरियाणा के खोरी, नारनौल व आसपास के पापडा, मणकसास, काकरिया, कोटड़ा आदि गांवों के पहलवानों ने कुश्ती दंगल में हिस्सा लिया। मेला कमेटी के सदस्य रामोवतार गुर्जर ने बताया कि मेले में कुश्ती दंगल 50 रू से लेकर 1100 रू तक हुई। जिसमें छोटे से लेकर बड़े पहलवानों तक दाव पेंच दिखाएं। अंतिम कुश्ती 1100 रू के मुकाबले में निक्कू खोरी के सामने कोई पहलवान कुश्ती दंगल में नहीं आने पर मेला कमेटी के अंतिम निर्णय कर निक्कू खोरी को विजय घोषित किया गया। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती दंगल में कोच मंगेजाराम गुर्जर निर्णायक रहे। मेला कमेटी ने नगद राशि देकर कोच का सम्मान किया। इससे पहले मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। मेला कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान पुजारी भगवानाराम गुर्जर, सरपंच रोहिताश गुर्जर, पूर्व उपप्रधान महेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, ब्रह्मदत्त मीणा गुडा, मनोहर लाल वीडियो, नरोत्तम शर्मा, बनवारी लाल नागर मल सैनी, दिनेश सोनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।