निर्माणाधीन मकान के गड्डे मे गिरने से एक की मौत
मृतक खेत से गेहूँ की फसल मे कीटनाशक दवा छिडक़ कर आ रहा था
रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे बुद्धवार सायं एक व्यक्ति की निर्माणाधीन मकान की दीवार से गड्डे मे गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम बैरवा उर्फ लाला पुत्र पूरण बैरवा निवासी गढ़ीसवाईराम अपने खेत पर गेहूँ की फसल मे कीट नाशक दवा छिडक़ कर जब पैदल चल कर अपने घर आ रहा था तो रास्ते मे उसे चक्कर आने लगे तो उसने तबियत खराब होने की जानकारी अपने बड़े भाई जगदीश को फोन पर दी जो कि टेम्पू चलाने का कार्य करता है तथा सूचना देने के बाद गढ़ीसवाईराम सरस डेयरी के नजदीक बन रहे एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पर बैठ गया और उसे चक्कर आ जाने से वह दीवार पर से मकान मे बने गहरे पानी के गड्डे मे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पडोसीयो के द्वारा उसके परिजनो को तथा पुलिस थाना रैणी को दी गई , सूचना मिलते ही रैणी थानाअधिकारी राजेश मीना मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली और शव का ग्रामीणो की मदद से गड्डे से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान गढ़ीसवाईराम निवासी राधेश्याम बैरवा के रूप मे हुई।
शव को रात मे रैणी सीएचसी मोर्चरी मे रखवा दिया गया जिसे सुबह चिकित्सको ने पोस्टमार्टम कर शव परीजनो के सुपुर्द कर दिया। मृतक मकान चुनाई मिस्त्री का कार्य करता था और चार भाईयो मे तीसरे नंबर का था। घटना की रिपोर्ट रैणी थाने मे मृतक के बडे भाई जगदीश के द्वारा दे दी गई है। थाना अधिकारी राजेश मीना ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी।