चुनावों के मद्देनजर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों को किया अधिग्रहण
कठूमर (अशोक भारद्वाज) परिवहन विभाग की अधिग्रहण कार्यवाही से अवैध वाहनों के संचालकों मे मची भगदड़, आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों, जोनल मजिस्ट्रेट ,एरिया मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों को काम आने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों जीप, चार पहिया वाहनों का अधिग्रहण शुरू किया गया है
कठूमर क्षेत्र में परिवहन विभाग की टीम जैसे ही गुरुवार को पहुंची तो अवैध वाहन संचालकों में भगदड़ मच गई और अपने-अपने बहनों को लेकर भाग गए क्योंकि चुनाव में अधिग्रहण और काम से बचने के लिए अवैध वाहन संचालक बचते नजर आते हैं आज अलवर से परिवहन विभाग की टीम कठूमर क्षेत्र खेरली में पहुंची जिसमें शालिनी शर्मा परिवहन निरीक्षिक , योगेश कुमार परिवहन निरीक्षक के द्वारा स्कूली बसों प्राइवेट बसों जीप और चार पहिया वाहनों का अधिग्रहण करने का फॉर्म सौंपे।