निजी विद्यालयों को अनिश्चितकालीन बन्द की घोषणा को लेकर राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अलवर, राजस्थान
राजगढ़ (05 नवम्बर) गैर अनुदानित शिक्षण संघ ने 5 नवम्बर 2020 से राजस्थान के समस्त निजी विद्यालयों को अनिश्चित कालीन बन्द की घोषणा को लेकर राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ के प्रदेश महामंत्री पं. नरेंद्र अवस्थी के नेतृत्व में एसडीएम केशव कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सरकार के फीस निर्धारण आदेश के विरुद्ध गैर अनुदानित शिक्षण राजगढ़ के अधीन तहसील की सभी विधालयो में अनिश्चित कालीन बन्द की घोषणा की है। वही ज्ञापन में बताया कि 5 नवम्बर से ना तो विद्यालय खुलेंगे नाही ऑनलाइन क्लास चलेगी व टीसी नही दी जाएगी। जब तक सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 तक एक साथ स्कूलों को शीघ्र खोलने के आदेश, पिछले वर्षों का आरटीई का बकाया भुगतान शीघ्र करवाने, पीएसपी पोर्टल को 20 अक्टूबर के बन्द कर दिया व जिससे छात्र-छात्राओं की प्रविष्टि होना रह गए। जिसे शीघ्र चालू करवा जाए। जिससे सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के भेदभाव खत्म हो। ज्ञापन में मांगे नही मानने तक कोई भी कार्य नही करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर मदनलाल शर्मा, दिनेश सैन, मुकेश शर्मा, हेमन्त गुप्ता सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।