अपनों की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा निभा रहे अपना कर्तव्य
दिल्ली स्वास्थ्य निदेशालय के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस विभाग में संपर्क अधिकारी के रूप में दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल इंडियन स्पाईनल व फॉर्टिस वसंत कुंज में आर्थिक रूप से गरीब मरीजों का नि:शुल्क उपचार में सहयोग कर रहे है।
नारायणपुर अलवर
कस्बा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बामनवास काकड़ की ढाणी सांगीवान का निवासी कमलेश कुमार दिल्ली के गुरु गोविंदसिंह राजकीय चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर है, साथ ही वह दिल्ली स्वास्थ्य निदेशालय के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस विभाग में संपर्क अधिकारी के रूप में दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल इंडियन स्पाईनल व फॉर्टिस वसंत कुंज में आर्थिक रूप से गरीब मरीजों का नि:शुल्क उपचार में सहयोग कर रहा है।
कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में अपनी कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ कर रहा है। कमलेश कुमार अपने परिवार व मित्रों से पिछले दो महीनों से घर पर भी नहीं आ रहा है सिर्फ फोन पर बातचीत हो रही है। वही क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजबपुरा के गांव प्रेमपुरा के विनोद कुमार शर्मा पुत्र पूरनमल शर्मा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर रहते हुए राजकीय सैटेलाइट अस्पताल काला कुआँ अलवर में अपना कर्तव्य निभा रहा है। माता-पिता एवं परिवार को छोड़कर निरंतर अपनी सेवाएं मरीजों के लिए दे रहे हैं।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट