राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में मनाई गांधी जयंती
अलवर (महेश चन्द मीना)अलवर जिला मख्यालय पर 02 अक्टूबर को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, अलवर में गांधी जयंती मनायी गई। इस दौरान एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर हरगोविन्द खरेरा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों की प्रासंगिकता बताते हुए गांधीजी के सिद्धांत सत्य , अहिंसा , आत्मनिर्भरता , महिला शिक्षा एवं स्वच्छता पर चलने पर बल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई भी की गई।
डॉ. अंजलि नागर ने मंच का संचालन किया। महाविद्यालय के एन.एस.एस अधिकारी राजेन्द्र कुमार मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.श्वेता भारद्वाज, प्रो.रेणुका, प्रो. अजय तंवर, प्रो. पूनम गोस्वामी, तथा समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहें। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य के निर्देशन मे प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।