रैणी सरकारी सीनियर स्कूल मे गांधीजी की 154 वी जयन्ती पर गांधी चिन्तन समिति द्वारा विभिन्न प्रोग्राम रखे गए
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना)अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर 02 अक्टूबर 2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी में 154 वी गांधी जयंती पर गांधी चिंतन परिषद द्वारा बहुत ही शानदार प्रोग्राम रखा गया।
इस प्रोग्राम में गौरव मित्तल एसडीएम रैणी ने मुख्य अतिथि रूप में शिरकत की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों व गांधी चिंतन परिषद् के संयोजक सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी जी को सूत माला एवं जलसिंचन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद छात्र-छात्राओं से गांधी जी के बारे में प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता की गई व विजेता छात्र-छात्राओं को गांधी साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया और इसके बाद छात्र-छात्राओं ने
गांधी जी के ऊपर कविता एवं भाषण सुनाएं - कार्यक्रम का संचालन गांधी चिंतन परिषद् के सदस्य संजीव मित्तल कर रहे थे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रैणी बीडीओ सुघर सिंह ने की और विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , शिवराम मीणा एईएन पीडब्ल्यूडी , गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक उमेश गर्ग ने मंच साझा किया।
गांधी चिंतन परिषद् के संयोजक मक्खन सिंह गुर्जर व गांधी चिंतन परिषद् के सदस्यों ने तिलक राज इंदौरिया व समस्त स्टाफ का आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इसी उपलक्ष्य में गांधी चिंतन परिषद् द्वारा गांधी वाटिका की स्थापना की गई । इस कार्यक्रम में गांधी चिंतन परिषद् के मनोज कुमार शर्मा एडीपीसी समसा अलवर , तेज कुमार शर्मा , राजीव शर्मा , रतन राजोरा , संजीव मित्तल , मुकेश मीणा , अरुण जोशी, नगेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी मुकेश कुमार मीना ईटोली के द्वारा दी गई।