रैणी नगरपालिका पार्षदो ने शहरी नियमानुसार इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कराने बाबत रैणी एसडीओ को सौपा ज्ञापन
03 अक्टूबर को भी स्मार्टफोन वितरण नही करने पर दिया ज्ञापन
रैणी नगरपालिका क्षेत्र के नागरिक स्मार्टफोन वितरण टीम से मिले थे इनकी नियत तिथी 26 सितम्बर को तो फोन वितरण टीम ने 03 अक्टूबर के लिए बोला था
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना)अलवर के रैणी-उपखंड अधिकारी को रैणी नगरपालिका पार्षदो के द्वारा व आमजन के द्वारा इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन शहरीकरण नियमानुसार कराने के लिए ज्ञापन सौपा है। उल्लेखनीय है कि रैणी ग्राम पंचायत का स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत 26 सितम्बर नियत तिथि दी गई थी लेकिन रैणी ग्राम पंचायत को अब नगर पालिका मे क्रमोन्नत कर दिया गया है और 26 सितम्बर को रैणी को स्मार्टफोन वितरण भी नही किया गया एवं 26 सितम्बर को स्मार्टफोन वितरण टीम ने बताया कि 03 अक्टूबर को फोन दे दिए जायेंगे लेकिन जब टीम द्वारा 03 अक्टूबर को भी स्मार्टफोन नही दिए गए तो पार्षदो ने रैणी एसडीएम को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि रैणी नगरपालिका क्षेत्र के निवासियो को शहरीकरण के नियमानुसार प्रत्येक वार्ड वाइज दिया जावे इस बात को लेकर ज्ञापन सौपा गया रैणी उपखण्ड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल को।
इस दौरान ज्ञापन देने वाले लोगों मे इस प्रकार से मौजूद रहे , वार्ड पार्षद ममता देवेंद्र मेहर , पार्षद अंजू शर्मा , पार्षद कमलेश देवी , पार्षद चेतराम मीणा , पार्षद ममता धोबी , पंचायत समिति सदस्य गोवर्धन लाल मीना , काग्रेस मण्डल अध्यक्ष रैणी देवेन्द्र मेहर , हेमंत इंदौरिया , रविंद्र सेन , मुकेश सैनी , भगवान सहाय नांगल सहित नगर पालिका क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा मिडिया को यह सारी जानकारी देवेन्द्र मेहर रैणी द्वारा दी गई है।