बोतल और पत्थर मार की गई ट्रैक्टर-चालक नाहिद की हत्या के आरोपियों की सात दिन में गिरफ्तारी ना होने पर जाति विशेष के लिए ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

Mar 11, 2023 - 00:03
 0
बोतल और पत्थर मार की गई ट्रैक्टर-चालक नाहिद की हत्या के आरोपियों की सात दिन में गिरफ्तारी ना होने पर जाति विशेष के लिए ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) 28 फरवरी को मानकी के ट्रैक्टर चालक नाहिद की मिलकपुर में शीशे की बोतल व पत्थर आदी मारकर की गई हत्या के मामले में अभी तक केशव दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जबकी दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सात से अधिक आरोपियों  के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते षडयंत्र रचित हत्या करना बताये हुए सात आठ लोगों के नाम लिखे गए थे।

दर्ज रिपोर्ट अनुसार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित मानकी और आसपास के दर्जनों गांव के जाति विशेष के सैकड़ों लोग माणकी गांव में मृतक नाहिद के पीडित परिवार के घर के बाहर आज इकट्ठा हुए । सभी ने मीटिंग करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पुलिस शीघ्र अति शीघ्र दर्ज रिपोर्ट अनुसार सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे। यदि सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है  सात दिन बाद 18 मार्च को उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस बारे में स्थानीय निवासी  मौसम खान का कहना है कि हम 3 दिन पूर्व रामगढ़ थाना प्रभारी से मिले थे और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन अभी तक केवल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जबकि हमारी मांग है कि दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जावे। यदि पुलिस ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की या सभी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो

18 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मामले में कोई भी राजनेता पीडित परिवार सांत्वना देने नहीं आया ।लोदपुरी के हनीफ खान माणकी के असरा खान ने भी मीडिया को ऐसा ही बताते हुए दर्ज रिपोर्ट अनुसार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस दौरान जाडोली से लल्लू खान, रत्ती खान, मिलकपुर से हनीफ खान,इसाक,रोबड़ा खान,माणकी से असरा, फतह नसीब, मौसम, मुहर खान,नसरु , हक्कमुद्दीन, हसन,खुर्शीद,रज्जाक अलवाड़ा से ताहिर,फजरु,हाजी इस्लाम,नसरू औडेला से मौज खान, कल्लु चौमा से कमरु खान, मांदला से रहीमा,आसमोहम्मद,आंसू खा रहीम, सहिमा सहित समाज के सैकडों लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है