बाइक पर सवार महिला ने ब्रेकर पर खोया अपना संतुलन: गिरकर हुई गंभीररूप से घायल, अलवर रेफर
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लीली में हेमलता धर्मपत्नी शेर सिंह जाट उम्र 30 वर्ष जो कि अपने घर से मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रहे थे गांव में ही दुकान के समय ब्रेकर पर महिला का संतुलन बिगड़ने से महिला गाड़ी से नीचे गिर गई तेज आवाज चीख-पुकार से लोग एकत्रित हुए आनन-फानन में लोगों ने 108 को फोन कर एंबुलेंस को बुलाया 108 की सहायता से तुरंत लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चोटिल महिला को इलाज हेतु भर्ती कराया महिला के सिर से काफी खून बह रहा था। डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा देकर उच्च चिकित्सा हेतु अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रैफर किया। चिकित्सकों की माने तो बताया जा रहा है महिला की हालत चिंताजनक है। सिर में गंभीर चोट लगने से हालात नाजुक बनी वहीं क्षेत्र में अनेकों ब्रेकर तो बना दिए पर ना कोई जेबरा क्रॉसिंग ना कोई इंडिकेशन बोर्ड होने से आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है ब्रेकर के साथ में जेबरा क्रॉसिंग पट्टी या ब्रेकरों को स्लैपनुमा बनाना चाहिए। वही ब्रेकर से पूर्व सूचना बोर्ड लगा होना चाहिए। यह प्रक्रिया अगर होती हैं तो ब्रेकर ऊपर दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी, नगर पालिका व सार्वजनिक निर्माण विभाग दोनों की लापरवाही क्षेत्र में बराबर बनी है, अब देखना यह है दोनों विभाग कुंभकर्णीय नींद से अब जाग पाएंगे या फिर जनता यूं ही चोटिल होकर गिरती मरती रहेगी।