सफाईकर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर रह कर निकाली रैली: अपनी मांगों को लेकर अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) सफाई कर्मचारियों में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता नहीं देने व कई वर्षों से अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के महामंत्री लव कुमार चांवरिया ने बताया कि खैरथल नगरपालिका में विगत कई वर्षों से अस्थाई कर्मचारी ठेके पर कार्य कर रहे हैं,जिनको स्थाई नहीं किया जा रहा है तथा पिछली बार हुई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता नहीं देते हुए अन्य समाजों को महत्व दिया गया। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सफाई कर्मियों की भर्ती आरक्षण पद्धति से समाप्त करने, नगरपालिका खैरथल में कम से कम 150 कर्मचारियों की भर्ती करने,स्वायत शासन विभाग ने 176 निकायों में भर्ती निकाली है उसे समस्त निकायों में निकाली जाए। ज्ञापन देने वालों में नानक चंद, मुकेश कुमार, राकेश, शीला, नंदलाल आदि मौजूद रहे।