महंगाई राहत शिविर में अब तक 2500 से अधिक लाभान्वित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों में जनता का विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीयन हो रहा हैं। पुर स्थित सामुदायिक भवन में चल रहे शिविर में अब तक 2500 से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। शिविर प्रभारी योगेश दाधीच ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिविर में मुख्यमंत्री कामधेनु पशुबीमा योजना, मनरेगा रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा आदि योजनाओं में पंजीयन किया जा रहा है, जिसमें आमजन उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
स्थानीय युवा सहयोग के लिए आगे आये
सहप्रभारी उमेश मेहता और योगेश्वर सिंह कोली ने बताया कि अत्यधिक भीड़ हो जाने पर व्यवस्था बनाने के लिए पुर के स्थानीय युवा अपना लेपटॉप लेकर पंजीयन में सहयोग के लिए आ गए। इससे कार्य आसानी से हो गया। पार्षद योगेश सोनी के पुत्र मोहित के अलावा हिमांशु, यश, संजय, अभिषेक, रोशन लाल महात्मा आदि ने पंजीयन आदि व्यवस्थाओं को संभालने में सहयोग किया। नगर परिषद के राजीव गांधी युवा मित्र इरफान मीर, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिनेश वैष्णव, नेहा वैष्णव ने पंजीयन कार्य किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा
पुर में सामुदायिक भवन में चल रहे शिविर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर(शहर) ब्रह्मराम चौधरी और नगर परिषद आयुक्त हेमाराम ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।