बंदिशें समाप्त हो जाने पर भी शिक्षकों की नही हटाई गई चेकपोस्ट से ड्यूटी
बहरोड अलवर
बहरोड़ राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विनोद पाल यादव जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन द्वारा उपखंड अधिकारी बहरोड़ एवं उपखंड अधिकारी बहरोड़ को सौंपा उपखंड अधिकारी के स्थान पर रोहिताश पारीक तहसीलदार बहरोड़ ने ज्ञापन स्वीकार किया संगठन ने मांग की है कि 1 जून 2020 से राज्य सरकार ने अंतर राज्य सीमा खोल दिए हैं जिससे सीमाओं पर चेक पोस्ट के ऊपर शिक्षक 24 घंटे कार्य कर रहे हैं तीन दिवस बीतने के बाद भी अभी तक उनकी ड्यूटी नहीं हटाई गई है जबकि ई पास की व्यवस्था राज्य सरकार ने बंद कर दी है संगठन मांग करता है कि उन शिक्षकों को चेकपोस्ट से कार्यमुक्त कर ग्रीष्मावकाश के उपयोग की छूट प्रदान करें ताकि लगातार तीन महीनों से कार्य कर रहे शिक्षकों को राहत प्रदान की जा सके एवं राज्य सरकार के नियमों के अंतर्गत वेकेशन स्टाफ को ग्रीष्म अवकाश में कार्य करने की एवज में नियमानुसार उपार्जित अवकाश देय है अतः माननीय जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी से आग्रह किया गया है कि उपार्जित अवकाश के आदेश प्रसारित कर शिक्षकों को राहत प्रदान की जा सके इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह लांबा, ब्लॉक मंत्री रमेश चंद यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं पूर्व एडिशनल बीईईओ रामानंद यादव, कोषाध्यक्ष चिमन लाल यादव सहित प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा
योगेश शर्मा की रिपोर्ट