Alwar: रात के अंधेरे में यूआईटी ने तोड़ा प्राचीन भैरव नाथ मंदिर, लोगो का विरोध प्रदर्शन जारी
अलवर (कमलेश जैन) अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलक मार्केट में यूआईटी द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद स्थानीय लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा ऐसे में सुबह से ही मंदिर स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। मौके पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व यूआईटी के कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंचे व लोगों से समझाइस की। जिसके बाद यूआईटी के बंद कमरे में स्थानीय लोगों व यूआईटी के उच्च अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए वह दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तिलक मार्केट में पिछले करीब 70 साल पुराने भैरूबाबा मंदिर को यूआईटी के बुलडोजर ने धराशाही कर दिया। रात के अंधेरे में यूआईटी द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के चलते मंदिर की मूर्ति भी खंडित हो गई, इस कार्रवाई के विरोध में लोगों ने यूआईटी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- Alwar: रात के अंधेरे में यूआईटी ने तोड़ा प्राचीन मंदिर: जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश