राजस्थान सरकार में 15 से 17 मंत्री बनेंगे, दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर चली डेढ़ घंटे बैठक- जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है। रविवार शाम को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंत्रिमंडल को लेकर करीब डेढ़ घंटे बैठक चली। बताया जा रहा है कि पहले चरण में कारी 15 से 17 मंत्री बनाए जाएंगे ।मुख्यमंत्री की शपथ के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहली बार रविवार को दिल्ली पहुंचे ।उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी साथ गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक से पहले तीनों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। नड्डा के आवास पर चली बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी वह प्रेमचंद बैरवा ,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड़,सतीश पूनिया सहित प्रदेश भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे ।बैठक में मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के निर्देश दिए गए। जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को फायदा मिल सके। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। वहीं भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय बने सभी बोर्ड, निगम ,आयोग, टाक्स फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है ।इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया है प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी किए है।