बेमौंसम बारिश से फसलों में नुकसान : सदमें में किसान
जनुथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)
जनूथर कस्बे सहित आसपास के ग्रामींण क्षेत्रों में सोमवार को कुदरत ने जमकर कहर बरपाया जहाँ दोपहर बाद क्षेत्र में तेज आकाशीय गर्जना के साथ मूसलाधार वारिश हुई।वारिश के चलते खेतों में कटी पडी सरसों एवं गेहूँ की फसल में जबरदस्त नुकसान पहुंचा है जिसके चलते क्षेत्र के किसान गहरे सदमे में हैं।
बेमौंसम वारिश का ये दौर अलसुबह 5 बजे शुरु हुआ।कुछ देर थमने के बाद दोपहर बाद बे मौंसम बारिश ने रफ्तार पकडी जिससे खेतों में कटी पडी सरसों एवं गेहूँ की फसलें जलमग्न हो गईं।खेतों में गेहूँ के पूरे तैरते नजर आये।रुक रूककर वारिश का ये दौर डेढ घंटे तक चला।किसानों के समक्ष अब चारे एवं अन्न का संकट पैदा हो गया है।किसानों को अब घरेलू खर्चा बच्चों की पढाई की फीस सहित केसीसी कर्जे की भरपाई कैसे होगी उन्हें इसकी चिंता सताने लगी है।भाजपा मण्डल अध्यक्ष परभाती सिंह ने प्रशासन से फसल खराबे की शीघ्र गिरदावरी करा फौरीतौर पर आर्थिक मदद की मांग की है तो वहीं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश बंसल ने सरकार से पूर्ण कर्जा माफ की बात कही।ऐसा न होने पर किसानों के नेतृत्व में बडा आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है।