अचानक लगी आग से अऊ और गिरसै गाव में कड़ब ,विटोरा और ईंधन जलकर हुआ खाक
भरतपुर,राजस्थान
डीग (20अक्टूबर) डीग उपखंड के गांव गिरसै और अऊ में अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को आग लग जाने से वडी मात्रा में कड़ब ,विटोरा और ईंधन जलकर खाक हो गया। दोनों गांवों में दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। दोनों गांवों में रखी कड़वी में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया । आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गिरसै मैं गौत में रखी कड़वी में अचानक आग लग गई जिससे गांव के बहादुर पुत्र चुन्नी के बिटोरा व 2 बीघा खेत की कड़ब, बदन सिंह पुत्र कनीराम 3बीघा खेत की कड़ब ,2 बिटोरा ,दिनेश पुत्र सरदार के बिटोरा एवं कड़व ,चतर पुत्र रतन सिंह के 2 बिटोरा ,कड़व, एवं लकड़ी इसी तरह धन्नी पुत्र रतन एवं सोनम पत्नी खेम सिंह के बिटोरा ,कड़व एवं लकड़ियों आग आग की चपेट में आकर खाक हो गई आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इसी तरह उपखंड के गांव अऊ में भी मंगलवार को गांव के पंचायत भवन के पास बल्ला पुत्र दुलीचंद ठाकुर के प्लाट में रखी कडब में अचानक आग लग जाने से करीब 3 ट्राली कड़व जलकर राख हो गई। पहले आग बुझाने के लिए डीग से दमकल मंगवाने का प्रयास किया गया जब ढंग से दमकल नहीं पहुंची तो इसके बाद कुम्हेर से दमकल मंगवा कर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
- पदम चंद जैन की रिपोर्ट