उमंग राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी द्वारा दी गई पशुपालन क्षेत्र की नई योजनाओ की जानकारी
अलवर,राजस्थान
रामगढ ::- उमंग राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिती बगङ राजपूत रामगढ द्वारा ग्राम डेहर का बास मे आयोजित पशुधन पाठशाला का हुआ आयोजन। पाठशाला मे Livestock resource person (LRP) हृषीकेश शर्मा द्वारा पशुपालन के क्षेत्र मे नई योजनाओ के बारे में बताया पाठशाला मे शर्मा ने बकरी पालन ,मुर्गी पालन तथा उनके पालने पर होने वाले लाभ एवं धन की कमाई के बारे मे बताया इसी के साथ अजोला पिट एवं मिनरल मिक्स्चर ईट बनवाई एवं ईट के बनाने की विधी के बारे में विस्तार से समझाया तथा उन्होने बताया कि पशुओं में विटामिन और कैलशियम की कमी दूर करने के लिए मिनरल डेफिसेन्सी दूर करने मे मिनरल मिक्चर ईट बहुत लाभप्रद है। जिसमें बहुत मिनरल्स जैसे - fe .zn ,cu ,Na,k,, mg आदि अनेक चीजे होती है जो कि उन्हे एक ईट मे ही मिल जाती है l पाठशाला मे उमंग मैनेजर गीता प्रजापत 'cc सुमन ' . पशु सखी बसमीना एवं समुहो के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
- राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट