एसएमसी/एसडीएमसी के सदस्यों ने एक्सपोजर विजिट कर विभिन्न विद्यालयों द्वारा कराए जा रहे नवाचारों का किया अवलोकन
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
राजगढ़ (अलवर)। मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान की ओर से ब्लाॅक की सर्वश्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों ने रैणी ब्लॉक की सर्वश्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी स्कूलों का एक्सपोजर विजिट कर विद्यालयों द्वारा कराए जा रहे नवाचारों को देखा। इससे पूर्व सुबह पंचायत समिति कार्यालय से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे बाद सदस्यों ने रैणी ब्लॉक के राउमावि माचाड़ी, परबैणी, टहटडा, दानपुर व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान का अवलोकन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान की ओर से ब्लाॅक स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ राउमावि अलेई, भजेड़ा, नीमला, टहला, श्री प्यारेलाल गुप्ता राउमावि राजगढ़, राबाउमावि राजगढ़ के एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का रैणी ब्लॉक में एक्सपोज़र विजिट करवाया गया। जहां सदस्यों ने विद्यालयों की गतिविधियों का बारिकी से अवलोकन किया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार मीना ने बताया कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों के सुदृढ़ीकरण हेतु नवाचार किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत ब्लॉक की सर्वश्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को रैणी ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी विद्यालयों का एक्सपोजर विजिट करवाया गया। इसके अंतर्गत विद्यालयों में भामाशाहों, एनजीओ, जनप्रतिनिधि व जनसहयोग से करवाये जा रहे कार्य, विद्यालयों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, नामांकन वृद्धि, विद्यालयों में अपनत्व की भावना का विकसित करना, जैण्डर से सम्बंधित विषयों पर संवेदनशील करना है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौसम मीना, राजकुमार गुप्ता, एसडीएमसी सदस्य पार्षद गोविंद गुप्ता, भम्भूराम मीना, समाजसेवी पदमा गुप्ता, डॉ खेमसिंह आर्य, मदनलाल शर्मा, अशोक मिश्रा, शिवराम मीना, हरिकिशन मीना, नंदकिशोर मीणा, मनोज शर्मा, भरतलाल मीना, देशबंधु शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।