रैणी के पाडा पीएचसी के लिए नवीन भवन का पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के मुख्यातिथ्य मे हुआ शिलान्यास
एक करोड 85 लाख रुपए की लागत से बनाया जायेगा पाडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन ----केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली , अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर और मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान व स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे मौजूद
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत - पाडा मुख्यालय पर (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित) गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाडा के लिए नवीन भवन निर्माण का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री व एआईसीसी महासचिव भवर जितेन्द्र सिंह के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
यह पीएचसी पाडा का नवीन भवन नाबार्ड वित्त पोषित बजट से एक करोड 85 लाख रुपए की लागत से बनाया जावेगा।
इस दौरान स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने आमजन को सम्बोधित कर बताया कि मेरे द्वारा विकास कार्य मे कोई कसर नही छोडी है और मैने चहुंमुखी विकास कराया है तथा बिना कोई भेदभाव के पूरे क्षेत्र मे सभी जगह पर काम कराये है ऐसा मंच पर बोला गया स्थानीय विधायक के द्वारा तथा मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान और कृष्ण मुरारी गंगावत के द्वारा भी आमजन को सम्बोधित किया गया तथा केन्द्र सरकार मे मोदी सरकार की नीतियो का विरोध करते हुए मोदी सरकार की तर्क वितर्क देकर आलोचना की गई तथा महंगाई का कारण भी इन सभी ने मोदी सरकार को ही बताया।
मंत्री टीकाराम जुली ने भी मोदी सरकार की तरफ इशारा कर बताया कि हमे आपस मे धर्म के नाम पर एक दूसरे को लडाया जा रहा है और किसी के भी खाते मे 15--15 लाख रुपए नही आये व कालाधन भी नही आया और 02 करोड नौकरी प्रतिवर्ष नही दी गई इस तरह से केन्द्र सरकार पूरी तरह से झूठ बोल कर लोगो को चकमा देकर सरकार बनाते है अब आगे सावधान रहना इसी तरह से भवर जितेन्द्र सिंह ने भी स्थानीय जनता की प्रशंसा कर स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के विकास कार्यो की भी तारीफ की तथा सिंह ने अपने आप को इस क्षेत्र मे पैदा होने के कारण अपनी मातृभूमि बताया और अन्त मे जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने समापन भाषण देकर सभा के कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यायक जौहरीलाल मीना के द्वारा की गई व विशिष्ट अतिथि टीकाराम जूली केबिनेट मंत्री , कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा , जुबेर खान मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष, अंकित गोयल विधानसभा प्रभारी राजगढ-लक्षमणगढ, राहुल मीना , दूलीचन्द मीना , रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना , राजगढ प्रधान भौरी देवी राजेंद्र राठौड , लक्ष्मणगढ प्रधान रविना जाकिर हुसैन और सभी पूर्व प्रधान सहित रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) , गोपाल प्रसाद तिवाड़ी कांग्रेस कमेटी सचिव, स्थानीय सरपंच विमला बाबूलाल यादव , सरपंच सरोज मीना , सरपंच गब्बर सिंह मीना, मीनाक्षी मीना सहित आसपास के अनेक सरपंचगण व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।