जल संकट पर सांसद की पहल नगर विधानसभा की पंचायतों में भिजवाए टैंकर

May 12, 2023 - 06:46
 0
जल संकट पर सांसद की पहल नगर विधानसभा की पंचायतों में भिजवाए टैंकर

जनूथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)

जनूथर - ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट को देखते हुए भाजपा सांसद श्रीमती रंजीता कोली ने पहल की है । सांसद ने नगर विधानसभा क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों को सांसद निधि से करीब 35 लाख की लागत से पानी के 13 टैंकर उपलब्ध कराए गए । जिनके माध्यम से ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी । जनूथर कस्बे के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह स्मारक पर सांसद श्रीमती रंजीता कोली  ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सरपंचों को टैंकर हैंड ओवर किए । सांसद प्रतिनिधि बरीसिंह चौधरी ने बताया कि टैंकरों के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल किल्लत वाले इलाकों में पानी सप्लाई किया जाएगा । इससे ग्रामीणों को काफी हद तक राहत मिलेगी । इन टैंकरों की सार संभाल और देखभाल ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा की जाएगी । एक टैंकर की कीमत 2 लाख 68 हजार आई है । इन टैंकरों में आग बुझाने के उपकरण भी लगाए गए हैं । कार्यक्रम में नगर विधानसभा की 13 ग्राम पंचायतों जनूथर , मबई ,जाटोली , मोरोली , निगोही,  वेढम , थून , तरोडर , रसिया , सैमला कला , खखावली , मूडौती , आलमसा और नदबई पंचायत समिति की दो पंचायतों अखैगढ़ , गांगरौली को पानी के टैंकर दिए गए । इस दौरान सांसद प्रतिनिधि नगर विधानसभा बीरी सिंह चौधरी , भाजपा मंडल जनूथर अध्यक्ष परभाती सिंह , सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह चौधरी , नगर ग्रामीण अध्यक्ष यादराम राणा , सरपंच सतवीर सिंह , गुड्डू फौजदार , जगमोहन खटाना , भाजयुमो के विश्वेंद्र सिंह , रोहतास डागुर , राजेश ठेकेदार सहित कई सरपंच और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................