शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक में दिए विशेष निर्देश
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड वैर में उपखंडाधिकारी सभागार में आज उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक का आयोजन कर बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी 26 जनवरी को वैर में आयोजित होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आगामी 26 जनवरी से होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों के प्रचार प्रसार व अधिक से अधिक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। और कहा कि इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने बताया कि शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी उम्र के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। लेकिन शहरी ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले शहरी क्षेत्र के होना आवश्यक है। बैठक में तहसीलदार बाबूलाल, खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया,नायव तहसीलदार सुरेश जाटव, नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी जय प्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेश गुप्ता,उपकोषाधिकारी दीपक गोयल, महाविद्यालय प्राचार्य रामप्रसाद मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह, एएसआई भूरी सिंह, धनेश सैनी आदि उपस्थित रहे।