अलावडा कस्बे मे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मे मिठाइयों की दुकान के लिए सेम्पल
रामगढ़ अलवर
राज्य सरकार के द्वारा चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शनिवार को रामगढ़ उपखंड के अलावडा गांव में दूध से बनी मिठाइयों के चार दुकानदारों के डेयरी विभाग द्वारा नमूने ले मौके पर ही जांच की ग्ई। डेयरी विभाग से अमरीश यादव लैब टेक्नीशियन ने बताया कि एसडीएम कैलाश चंद शर्मा के आदेश पर तहसीलदार घमंडी राम मीणा के नेतृत्व में अलावडा कस्बे में चार हलवाइयों की दुकानों पर नमूने ले मौकेर ही जांच की ग्ई सभी दुकानदारों के नमूने सही पाए ग्ए। नमूने लेने के दौरान काननुगो दिनेश,कांस्टेबल राजेन्द्र मीणा और लैब टेक्नीशयन अमरीश यादव की संयुक्त कार्यवाही की ग्ई और दुकानदारों को कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पालना के निर्देश दिए ग्ए।
इस दौरान कुछ मिठाई विक्रेताओं व दुकानों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार और हलवाई तो अपनी दुकानें को बंद कर कर भाग गए।