शरद पूर्णिमा को भरने वाला लुहडा साद महाराज के मेले का आयोजन रद्द होने के बावजूद अनेक श्रद्धालू आए
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ l रामगढ़ कस्बे के निकटतम गांव पिपरौली में शरद पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता है परंतू इस बार कोविड-19 महामारी के चलते मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया l रद्द करने के बावजूद भी दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा l
मंदिर के पुजारी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को शरद पूर्णिमा के मेले आयोजन को रद्द करने की सूचना देने के बावजूद भी कुछ श्रद्धालु हरियाणा पंजाब दिल्ली से आए उन्हें मंदिर कमेटी द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाते हुए सोशियल डिस्टेंस के साथ लुहडा महाराज बाबा कि समाधीके दर्शन करवा वापिस लौटाया जाता रहा l यंहा हर वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर के प्रांगण में मोमबत्ती लगाकर प्रसाद चढ़ाकर भक्तजन मनौती मांगते हैं l बताते हैं सच्चे मन से की गई कामना की बाबा सब भक्त जनों की मनौती पूरी करते हैं l यहां दूरदराज से सभी धर्मों के लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए आते हैं ।हर वर्ष मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाता है l जो इस बार मेले का आयोजन रद्द होने के कारण भंडारे का आयोजन नहीं किया गया बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को केवल प्रसाद वितरित किया गया l मंदिर के साद ताराचंद ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और यहां बाबा लूहडा सिध्द साद की तीन पीढ़ियों की समाधियां हैं। यहां मेले के अवसर पर राजस्थान हरियाणा पंजाब सहित दूरदराज के सभी धर्मों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने आते हैं