आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 121 मीटर लंबे ध्वज के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
नीमराणा (अलवर, राजस्थान) आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत माता की दस फीट ऊची प्रतिमा का विधि विधान से पूजा अर्चना ज्योतिषाचार्य अजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया उसके बाद शिवानी माध्यमिक विद्यालय पीपली बिचपुरी में 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई जिसमे सरपंच नरसिंह यादव ने हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने बच्चों को समस्त ग्रामवासियों को तिरंगा भेंट किया गया
बच्चों को प्रेरित किया हर घर तिरंगा लगाएं जिससे बालपन की आकांक्षाओं देशभक्ति से जुड़ सकें यह तिरंगा यात्रा में लगभग 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया तिरंगा यात्रा ग्राम बिचपुरी पीपली ढूंढारिया रॉयल कोर्ट होते हुए समस्त ग्राम वासियों ने भी अपना सहयोग दिया
सभी बच्चों ने और ग्राम वासियों ने बड़ी ही उत्साह से इस रैली में भाग लिया एवं झांकी के माध्यम से देश के उन संपूर्ण महापुरुषों की झाकिया भी सजाई गई जिसमे नन्ने मुन्ने बच्चो में उनका शवरूप उतरा गया इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सरपंच नरसिंह यादव एडवोकेट पूर्व सरपंच रामनिवास राघव रामजस यादव गजराज सिंह चौहान सत्यवीर पंच एवं व्यवस्थापक सतीश कुमार गुप्ता अध्यापकगण राकेश कुमार यादव अजय कुमार शर्मा उमेद कुमार अनिल कुमार आसीन यादव ज्योति सोनिया पलक अनीता यादव भाई लीलाराम रति पाल सिंह डीलर रविन्द्र हरिओम सुभाष चन्द आदि मोजूद रहे