विप्र फाउण्डेशन की जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 100 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) विप्र फाउण्डेशन की ओर से तुलसीकृत श्रीरामचरित मानस व भगवान परशुराम पर आधारित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नौगांवा और रामगढ के परीक्षा केन्द्रो पर किया गया। इस मौके पर परीक्षा के लिए आये जिला प्रतिनिधि महेश चन्द शर्मा, आकाश शर्मा, चन्द्रपुनीत शर्मा, हेमन्त शर्मा सहित परीक्षा सहयोगी शिक्षाविद सुरेश नागपाल और शौकीन खां का विप्र समाज के ब्लाँक अध्यक्ष हितेश भारद्वाज, सचिव मांगेलाल शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, भगत वाजपेयी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, उपचैयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा एवं विप्र समाज के जिला सचिव पार्षद नगर पालिका रामगढ़ पत्रकारअमित भारद्वाज सहित स्थानीय ब्राहम्ण समाज द्वारा साफा बांध और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पियूष पण्डित जाडला ने बताया कि जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए रामगढ ब्लाँक में दो परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ एवं सरस्वती पब्लिक माध्यमिक विद्यालय नौगांवा बनाये गये, जिनमें 103 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजें से डेढ बजें तक रहा। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विप्र फाउण्डेशन की तरफ से लैपटाँप पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा, वहीं तृतीय स्थान वाले को एक टेबलेट प्रदान किया जायेगा। परीक्षा में 1100-1100 के लगभग 30 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेगे। इसके अलावा 1 अक्टूबर को विप्र प्रतिभाओं का सम्मान समारोह जिला स्तर पर महावर आँडिटोरियम में आयोजित होगा।