आवाज अभियान के तहत विभिन्न गांव में बैठक का आयोजन कर महिलाओं को दी जानकारी
किशनगढ़बास अलवर
क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोगड़ा, राताखुर्द, मूसाखेड़ा व चिकानी में जाजम बैठक का आयोजन किया गया। महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर मीनल विजयवर्गीय ने बताया कि ग्राम साथिन जिन्नी, सुषमा, ऊषा, उष्मलता द्वारा आवाज अभियान के तहत महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई । इस मौके पर ग्राम साथिन में जिन्नी ने जानकारी देते हुए कहा कि कैसे महिलाओं की एक छोटी सी आवाज उठाने से एक कच्ची शराब बेचने वाला व्यक्ति पकड़ा गया साथ ही महिलाओं को जागरूक किया कि एकजुट होकर महिलाएं इन सब गैरकानूनी कार्यो को रोक सकती हैं इसके पश्चात रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। वही साथिन सुषमा ने घूंघट प्रथा, दहेज प्रथा एवं बालविवाह के खिलाफ आवाज उठाने के लिए महिलाओं को जागरूक किया । इस मौके पर सभी बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा सेतु योजना के द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । सभी महिलाओं ने एकजुट होकर प्रण लिया कि गांव में हर वर्ष महिला दिवस एवं बालिका दिवस व बेटी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाएंगे। इस मौके पर ग्राम साथिन उषा ने बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए किसी भी तरह के उत्पीड़न होने पर उन्हें आवाज उठाने के लिए जागरूक किया। ग्राम साथिन उष्मलता ने सभी महिलाओं को समझाते हुए उन्हें लैंगिक भेदभाव नहीं करने लड़के और लड़की को समान शिक्षा देने एवं बालिकाओं के बाल विवाह को रोकने पर जोर दिया।