पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाओं का शुभारंभ राष्ट्रीय महा संगोष्ठी 2023 का लाइव प्रसारण दिखाया
बानसूर,अलवर (गोपाल कृष्ण)
आज दिनाक 21.07.2023 को युवा जागृति सीएससी सेंटर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाओं का शुभारंभ राष्ट्रीय महा संगोष्ठी 2023 का लाइव प्रसारण माननीय( गृह एवं सहकारिता मंत्री) अमित शाह के आतिथ्य में प्रसारित लाइव प्रसारण को FPO की महिलाओं, किसानों एवं छात्र छात्राओं को दिखाया गया।यह लाइव प्रसारण पूरे भारत में चला है ।
युवा जागृति सीएससी सेंटर वी एल ई गोकुल सैनी ने बताया कि आज केंद्र द्वारा प्रसारित पैक्स एवं सीएससी की सेवाओं की जानकारी लाइव प्रसारण के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाई गई है जिसमें किसानों एवं ग्रामीणों को जमीनी स्तर से जोड़कर पैक्स की योजनाओं का लाभ सीएससी सेंटर के माध्यम से सीधा पहुंचाया जाएगा । साथ ही सीएससी की 300 से अधिक सुविधाओं का लाभ भी ग्रामीणों तक पहुंचेगा जिसमें बैंकिंग, टेली कंसल्टेंसी सर्विसेज आधार, पैन कार्ड ,जैसी सुविधाएं होगी। सरकार एवं ग्रामीणों को लालफीताशाही से छुटकारा मिलेगा और सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचेगा।
अब पंचायत स्तर पर ही जमीन के कागज ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि के लिए ब्लॉक स्तर पर नहीं जाना पड़ेगा । पैक्स( प्राथमिक कृषि ऋण सोसाइटी योजना) 1100 नये एफपीओ गठित करेगी। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे
सीएससी एवं पैक्स का गठबंधन ग्रामीण किसानों को काफी लाभकारी होगा।17000 से अधिक पैक्स सीएससी की वेबसाइट पर आनबोर्ड कर दिये गये है पैक्स जमीनी स्तर पर किसानों के साथ काम करेगा इससे सीमांत किसानों एवं ग्रामीणों के लिए पारदर्शिता, विश्वसनीयता बढ़ेगी ।