विद्यार्थियों को पीने के पानी की समस्या को लेकर अध्यापकों ने की अनुकरणीय पहल
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत अनेक वर्षों से विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी का भंडारण व वितरण की समस्या को लेकर अनेकों बार नेताओं व प्रशासन सहित भामाशाहों को अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर स्कूल की प्रधानाचार्या विराज चौहान की प्रेरणा व उनके सानिध्य में स्कूल स्टाफ की एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया। सभी अपने मासिक वेतनमान में से आंशिक रूप से धन एकत्रित कर पानी भंडारण व वितरण की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत करीब ₹100000 की लागत से जल भंडारण व वितरण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे में प्रधानाचार्या व स्कूल स्टाफ कर्मचारियों की अनुकरणीय पहल को लेकर सराहना की जा रही है। इस कदम से अन्य स्कूल अध्यापकों को भी प्रेरणा मिलेगी और स्कूल में विद्यार्थियों को सुविधाएं मिलने लगेंगी।