राजस्थान संयुक्त नर्सेज़ संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर चिकित्सा संस्थानों में 2 घंटे कार्य बहिष्कार
भिवाड़ी,खैरथल-तिजारा
राजस्थान संयुक्त नर्सेज़ संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 16 अगस्त से जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया गया। कार्य बहिष्कार में समस्त स्टाफ ने सक्रिय उपस्थिति प्रदान कर अपने अधिकारों व हक की आवाज को बुलन्द की। लेकिन कार्य बहिष्कार के समय आपातकालीन व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
राज्य सरकार द्वारा नर्सेज की जायज मांगों व शांतिपूर्ण आन्दोलन को नजर अंदाज करने के कारण तथा सयुंक्त नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आव्हान पर आज लगातार पिछले एक माह से सभी चिकित्सालय यथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,ट्रॉमा सेंटर एवं जिला चिकित्सालय,भिवाडी पर सुबह 8 से 10 बजे तक दो घण्टे 11 सूत्रीय माँगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया।
यूटीबी नर्सेज जिलाध्यक्ष मन्जीत यादव ने बताया कि आज 24 अगस्त तक राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति अलवर के बैनर तले य़ह कार्य बहिष्कार चालू रहेगा, लेकिन आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी रहेगी। दिनांक 25 अगस्त को जयपुर मे महापड़ाव रहेगा । अगर मांगो को सरकार द्वारा जल्दी ही पूरा नहीं किया गया तो समूचे राजस्थान में य़ह बहिष्कार और ज्यादा संख्या बल के साथ 2 घण्टे से बढ़ाकर अनिश्चितकाल समय किया जाएगा।
इस मौके पर रविन्द्र यादव,अरुण सोनी,हरकेश बैरवा,नरेश यादव,सुशीला,शोभा बालोटिया,किरनदीप, बबली,बबीता, दीपिका, कृष्ण, सौरभ, राकेश, बलवंत, अरशद एवं अनेक नर्सिंग ऑफिसर मौजूद रहे।