गाडरमाला की अदिति व्यास एम्स पटना में बनी शिशु रोग विशेषज्ञ
गुरला,भीलवाडा ( बद्री लाल माली)
गुरला :- गाडरमाला ग्राम की जन्मीजाई अदिति व्यास अब ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स पटना में शिशु रोग विशेषज्ञ बनकर ना सिर्फ गाडरमाला का बल्कि भीलवाड़ा जिले सहित राज्य का नाम भी रोशन किया हैं।
डाँक्टर अदिति के परिजनों ने बताया कि अदिति शुरू से ही मेधावी छात्रा रहते हुए उसने अपनी एम बी बी एस की पढ़ाई भी एम्स पटना से ही की थी। डाँक्टर अदिति का परिवार मूलतः कारोई उपतहसील क्षेत्र के गाडरमाला गांव का रहने वाला हैं और इनके पिता श्रीकांत व्यास वर्तमान में उदयपुर जिले की मावली तहसील में उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माताजी अंजना व्यास शिक्षिका हैं तो बड़ा भाई मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। डाँक्टर अदिति के एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ बनने से परिवार सहित गाडरमाला ग्राम में हर्ष का माहौल हैं। डाँक्टर व्यास के परिजनों ने बताया कि अदिति का शुरू से ही सपना था की वह शिशु रोग विशेषज्ञ बनकर समाज एवं देश सेवा में अपना योगदान दें और वो सपना उसकी मेहनत और लगनता से अब साकार हुआ हैं।