प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर जहाजपुर की चार और सीनियर सेकेंडरी स्कूल होंगी इंग्लिश मीडियम
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अभी हाल ही में गहलोत सरकार ने प्रदेश वासियों को सरकारी स्कूलों में हिंदी मिडियम के साथ साथ इंग्लिश मीडियम भी विद्यार्थियों पढ़ाने का फैसला लिया था जिसके अंतर्गत इंग्लिश मिडियम चलने वाली स्कूलों का नाम महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों से रखा था।
बीज निगम अध्यक्ष व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के अथक प्रयासों के चलते क्षेत्र की चार ओर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को इंग्लिश मिडियम बनने की सौगात मिली।
राज्यमंत्री गुर्जर ने क्षेत्र की स्कूलों को इंग्लिश मिडियम बनाने प्रस्ताव भेजा जिस पर मोहर लगाते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंजूरी दे दी। मंजूरी दी गई नई स्कूलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल खजूरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोपा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्करगढ़, व सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल जहाजपुर नगर शामिल है। इससे पूर्व भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंडेर को भी इंग्लिश मिडियम बनाया गया था। गुर्जर के इन प्रयासों से क्षेत्र के विद्यार्थियों भी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार द्वारा शुरू किए गए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पूरे राज्य में पॉपुलर होने के साथ ही इन स्कूलों में एडमिशन करने के लिए विद्यार्थियों में होड़ मची है।