पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने पर पुर की जनता में हर्ष
जनप्रतिनिधियों व आमजन ने किया विधायक विट्ठल शंकर जी अवस्थी का अभिनंदन जताया आभार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा मैं काफी अभाव होने से लगभग पचास हजार की आबादी वाले पुर के आमजन व जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले 25 वर्षों से क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही थी जिसे भीलवाड़ा की विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कई बार सदन में उठा कर सरकार को चेताया व क्रमोन्नत करने की मांग की जिस पर राजस्थान सरकार द्वारा पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर दिया गया जिस पर पुर के आमजन में खुशी की लहर फैल गई।
जिस पर आज पुर के जनप्रतिनिधि व आमजन ने भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के घर पहुंचकर उनके द्वारा किए गए प्रयासों हेतु मुंह मीठा करा कर साफा व माला पहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुर के वार्ड नंबर 1 के पार्षद लाभ शंकर चौबे, वार्ड नंबर 2 के पार्षद सूरज विश्नोई, वार्ड नंबर 4 के पार्षद मुकेश बेरवा, पुर के गणमान्य मांगीलाल बिश्नोई, सोहनलाल आचार्य, चंद्र सिंह नायटा, प्रेम कुमार विश्नोई, चांदमल विश्नोई, राजेंद्र मेहता, रतनलाल आचार्य, दिनेश छिपा, मुकेश सोनी, महावीर सेन, दिनेश नोसालिया, राजेश अटारिया , कैलाश मारू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।