नाकाबंदी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अवैध हथियार मय 02 कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भरतपुर के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निर्देशन में एवं सीताराम बैरवा वृताधिकारी वृत भुसावर के सुपर वीजन में प्रेम सिंह भास्कर उ॰नि॰ थाना अधिकारी के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार मय दो कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है
कार्यवाही का विवरण - आज दिनांक 13 .7. 2023 को पुलिस अधीक्षक के मौखिक आदेशानुसार थाने के सामने मन थाना अधिकारी के नेतृत्व में सघन ए श्रेणी की नाकाबंदी चल रही थी। उसी दौरान जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि बयाना की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहा है। जिस पर एक देसी कट्टा है जो कुछ ही देर में समराया क्रॉस करके वैर की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर मन एस एच ओ द्वारा भूरी सिंह स॰उ॰नि के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर प्राइवेट वाहन से रवाना किया। जिन्होंने मुखबिर के बताये हुए स्थान पर मुलजिम संजय पुत्र भगवान सिंह जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी रायपुर थाना वैर को मय हथियार 315 बोर मय 02 कारतूस के गिरफ्तार कर थाने पर अभियोग पंजीबद्ध कर हथियार लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ जारी है।