बावलिया बाबा की जीवनी व चमत्कारों पर अब बनेगा टीवी धारावाहिक
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) रामायण, महाभारत व सांई बाबा की तर्ज पर बने टीवी सीरियल की भांति जल्द ही पंडित गणेशनारायण बावलिया बाबा के जीवन वृत्तांत व चमत्कारों पर भी आधारित टीवी सीरियल बनाया जाएगा।दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक जुगलकिशोर नायक लोकेशन देखने के लिए बुधवार को बुगाला आए।इन्होंने बताया कि जल्द ही बाबा की जीवनी व चमत्कारों पर आधारित टीवी सीरियल बनाया जा रहा है। म्यूजियम में तब्दील बाबा की हवेली में परमहंस पं गणेशनारायण जन कल्याण ट्रस्ट के भंवरसिंह शेखावत व मनोज कुमार आदि ने बाबा की तश्वीर व सहित्य देकर सम्मान किया।शेखावत ने इन्हें बाबा द्वारा दिखाए गए अनेक चमत्कारों की जानकारी दी। डायरेक्टर जुगलकिशोर ने म्यूजियम में रखा गया बाबा के जीवन कालीन सामान तथा बाबा की उल्लेखित जीवनी का अवलोकन भी किया।इन्होंने बताया कि बाबा की जन्म स्थली बुगाला, शिक्षा स्थली नवलगढ़, तपोस्थली गुढ़ागौड़जी व समाधिस्थल चिड़ावा में शूटिंग की जाएगी।इसके अलावा जसरापुर, खेतड़ी के अलावा ऐसे स्थानों पर भी शूटिंग होगी जहां बाबा के चरण पड़े हैं।