किशोरपुरा मोड़ पर ऑडी चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दसवीं बोर्ड में उत्तीर्ण रहने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

Jun 18, 2022 - 03:13
 0
किशोरपुरा मोड़ पर ऑडी चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दसवीं बोर्ड में उत्तीर्ण रहने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

सुमेर सिंह राव - उदयपुरवाटी / बाघोली । पौंख ग्राम के किशोरपुरा मोड में स्थित आर.डी. चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दसवीं बोर्ड कक्षा के रिजल्ट के उपलक्ष में विजयोत्सव रैली व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था निदेशक श्रीमती शांता सैनी ने बताया कि आरडी चिल्ड्रन एकेडमी का इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुढ़ागौड़जी व आसपास के ग्रामीण इलाके की सभी स्कूलों से गुणात्मक व  औसत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रहा है जिसका प्रमाण यह है कि कुल 26 छात्र-छात्राओं में से 6 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं व 13 छात्र छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इस विद्यालय की प्रथम रैंक पर  छात्रा मनीषा सैनी जिसने 94.17% अंक व द्वितीय रैंक में मनोज सैनी व मोहित सैनी ने संयुक्त रूप से 94% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की ओर से श्रेष्ठ परिणाम देने वाले सभी छात्र -छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा मिठाईयां खिलाई गई व 8 गांवों में डी जे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। संस्था के एम डी मंगल चंद सैनी की ओर से विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम देने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं को बधाइयां दी गई। समारोह में विद्यालय के विद्वान साथी आर.के. खटाना, कैलाश चंद सैनी, अजय सिंह, मनोहर लाल, अभिषेक कटारिया,  धोली सैनी, सपना सैनी, किरण सैनी, शोभा शर्मा, अनिता सैनी, सीमा सैनी, संजू सैनी, आदि शामिल हुए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................