जिला कलक्टर ने टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन द्वारा तैयार पोस्टर का विमोचन किया
भीलवाड़ा, 17 जून। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने शुक्रवार को भीलवाड़ा टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन की पहल पर भीलवाड़ा मजदूर संघ (टेक्सटाईल) एवं 27 कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिये तैयार पोस्टर का विमोचन किया
औद्योगिक सलाहकार समिति की पूर्व आयोजित बैठक में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बैठक में मौजूद भीलवाड़ा टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन के पदाधिकारियों से चर्चा कर दोपहिया वाहन से औद्योगिक परिसर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर आने-जाने वाले सभी स्टॉफ, कर्मचारी एवं श्रमिक आदि को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर आने जाने के लिए निर्देशित किया था
साथ ही यह भी निर्णय लिया था कि समस्त उद्योग एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक, स्टॉफ, कर्मचारी एवं श्रमिक ई-मित्र से अपना जन आधार कार्ड अवश्य बनावें ताकि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 850/- रू की वार्षिक प्रीमियम पर उपचार के समय 10 लाख रू तक का ईलाज मुफ्त मिल सके।
यह जागरूकता पोस्टर सभी टेक्सटाईल औद्योगिक ईकाईयों एवं साथ ही टेक्सटाईल मार्केट परिसर में लगाये जायेगें भीलवाड़ा टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन इसकी मोनिटरिंग भी करेगा।
भीलवाड़ा टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, संस्थापक सदस्य श्री रामेश्वर काबरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्प्रेमस्वरूप गर्ग एवं कार्यकारी अध्यक्ष अतुल शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।