पर्यावरण संरक्षण हेतु निकाली जन जागरूकता रैली
भीलवाड़ा (राजस्थान/बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित हो रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के संभागीयो व स्काउट इको क्लब सदस्यों ने आज शिविर के दसवे दिन स्काउट गाइड स्थानीय संघ के उपप्रधान मदन लाल शर्मा वयोवृद्ध स्काउट लीडर के मुख्य आतिथ्य एवं भारत स्वाभिमान न्यास के महासचिव प्रेम शंकर जोशी स्काउटर की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। शिविर सह-प्रभारी सोनू शर्मा के अनुसार रैली में स्काउट इको क्लब सदस्य एवं समाज सेवा शिविर के संभागी व्याख्याता नीलम परिहार के नेतृत्व में हाथों में पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखे बैनर, तख्तियां, पोस्टर लेकर जोरदार नारे लगाते हुए सुभाष नगर क्षेत्र में जनसाधारण को ध्वनी प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण के प्रति जागरूक किया रैली को संबोधित करते हुए अतिथियों ने वृक्षारोपण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वासों की सेवा के सभी को जागरूक करने के लिए बढ़-चढ़कर काम करने हेतु प्रेरित किया। तथा स्वामी रामदेव के सानिध्य में 27 मई को सायं 6:00 बजे आयोजित हो रहे। बाल संस्कार शिविर मैं भाग लेने तथा स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग प्राणायाम करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर व्याख्याता महावीर कुमार जीनगर, सुनील खोईवाल, स्काउट उमेश मेघवंशी , सुमित शर्मा, समर राज आदि उपस्थित थे