विधवा का एक मात्र सहारा छिना: 3 दिन से लापता युवक का शव कुऐ में तैरता मिला
जुरहरा (भरतपुर, राजस्थान/ रतन वशिष्ठ) कस्बा के सैनी मौहल्ला निवासी 3 दिन से लापता एक युवक का शव शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे की तरफ खेतों में स्थित कुऐ में तैरता मिला, इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पंहुची, शव को कुऐ से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, इस दौरान युवक के ननिहाल पक्ष के लोगों के आने का इन्तजार भी किया गया। जानकारी के अनुसार सैनी मौहल्ला निवासी विधवा जोरवती सैनी का 35 वर्षीय पदम इकलौता पुत्र था जो हलवाई का काम करता था, जो 3 दिन से लापता था, शुक्रवार को उसका शव कुऐ मैं तैरता ग्रामीणों द्वारा देखा गया, जिसकी सूचना पर कस्बेवासी व पुलिस मौके पर पंहुचे, शव को कुऐ से बाहर निकाल सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
टुनडल सैनी ने बताया कि मृतक पद्म की एक बहन भी है जो विवाहित है, जिसकी ससुराल कांमा में है, मृतक एकमात्र अपनी मां का सहारा था, इसके अलावा उसकी मां स्वयं भी मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा कर रही थी, मृतक पदम अविवाहित था। थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कुऐ में किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है, मौके पर पुलिस पंहुची, ग्रामीणों की मदद से शव को कुऐ से बाहर निकलवा कर उसे अस्पताल लाया गया, जहां पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, अभी परिजनों की ओर से घटना के सम्बन्ध में किसी प्रकार का अंदेशा जाहिर नही किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।