सीएमएचओ ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, मिले चार पैरालिसिस बच्चे दिया स्टूल सैम्पल के निर्देश
जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो इसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला ने ब्लॉक की आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरवासी, ऊँचा, कुचलवाड़ा कलां का औचक निरीक्षण किया गया। कुचलवाड़ा माताजी दर्शन के लिए जाते समय वहां पर चार पैरालिसिस रोजी बच्चे मिले जिनका स्टूल सैंपल करने के निर्देश जारी किए।
अमरवासी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी पाये जाने पर हाथों हाथ सफाई कराने, MNDY, MNJY में सभी दवाईयां उपलब्ध होने तथा सभी 15 तरह कि जांचे किये जाने, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने, PHC पर नाली में गंदगी होने पर हाथों हाथ सफाई कराने, DDC के बाहर मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान (दवा योजना) लिखवाने, डाटा एंट्री ऑपरेटर को MNDY के 8 इंडिकेटर पर कार्य करने हेतु पाबंद किया साथ ही चिकित्सा प्रभारी को सभी ऑनलाइन रिपोर्टिंग App के ID एवं पासवर्ड अपने पास भी रखने तथा समय समय पर स्वयं द्वारा भी चेक करने हेतु निर्देश दिये।
सभी स्टॉफ को यूनिफार्म में आने हेतु तथा अप्रेन पहनकर रहने हेतु कहा। जहां Anm को Anc रजिस्ट्रेशन, 12 Week रजिस्ट्रेशन, 4 Anc Checkup, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, राज श्री योजना की द्वितीय किस्त, शुभ लक्ष्मी योजना की तृतीय किस्त का शत प्रतिशत भुगतान करने हेतु निर्देशित किया तथा दोनों Anm को संस्थान पर साफ सफाई नहीं होने, परिसर में जाले लगे होने, संस्थान पर उपलब्ध दवाई पर्याप्त मात्रा में नहीं पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। कुचालवाड़ा बिजासन माताजी दर्शन जाते समय परिसर में चार बच्चे Paralysis रोगी मिले जिनके लिए SMO डॉ स्वाति मित्तल को Stool Sample करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप दाधीच, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी रामजस मीणा, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर आर डी मीणा, एमपीडब्ल्यू खैमराज मीणा मौजूद थे।