पचलंगी में उत्तराखंड त्रासदी की नौंवी बरसी पर गो सवामणी व संगीतमय सून्दरकाण्ड के साथ दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का हुआ समापन
सुमेर सिंह राव - उदयपुरवाटी l उपखंड क्षेत्र के पचलंगी कस्बे के नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक मातादीन चोटीया पत्नी संतरा देवी चोटीया के 2013 मे 16 व 17 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ मे हुई जल प्रलय मे समाधी लेने पर उनकी नौंवी बरसी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम गोस्वामणी, सुंदरकांड पाठ व गरीबों को सामग्री वितरण के साथ समापन हुआ। ट्रस्ट के अरूण कुमार शर्मा,मीनादेवी चोटीया ,कैलाश चोटीया,जीतसिंह कुङी ,मोनू चोटीया ने बताया कि गुरूवार सुबह कस्बे कि ओम शिव गौशाला मे गौ सवामणी का आयोजन कर गायों को जौ का दलिया व गुङ खिलाया गया। सीरोही -पचलंगी सङक मार्ग पर स्थित नारायण भवन मे संगीतमय सून्दरकाण्ड पाठ व रामधुनी हुई जिसमें श्री श्री बालाजी मण्डल 2 राजस्थान के तत्वावधान मे सून्दरकाण्ड पाठ , रामधुनी सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुये।
दूसरे दिन शुक्रवार को मोनिका वाली बालाजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके बाद पापड़ा की कालबेलिया बस्ती में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब लोगों को खाद्य सामग्री व कपड़े वितरण किए गए। हंसनला बालाजी धाम के संत हनुमान दास मोनी महाराज का शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया। इस दौरान हेमंत कुलश्रेष्ठ, सेवानिवृत्त अध्यापक फुलचंद कुङी ,पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव, गुलाब चंद कुमावत, अर्जुनलाल रोहिलान, बीरबल दास स्वामी,गौशाला उपाध्यक्ष पांचूराम जांगीङ,भाजपा नेता ओमप्रकाश जांगीङ, ओमप्रकाश चोटीया, अनिल कुङी, परसाराम सैनी, नरेन्द्र जांगीङ, अनिल गोयल, नागेन्द्र झीरवाल, अनिता पीपलवा, ग्यारसी देवी , पुर्व पंसस.संतोष जांगीङ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।